मारुति की यह कार टैक्स-फ्री! 34 km माइलेज + ₹1.41 लाख बचत… सेना के जवानों और इन लोगों की हुई ‘दिवाली’

Maruti Celerio: आप सभी को बता दें कि मारुति सुजुकी सेलेरियो अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) के माध्यम से सैन्य कर्मियों को भारी छूट के साथ उपलब्ध है. GST छूट और अन्य लाभों की वजह से CSD कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस से ₹76,546 से ₹1.05 लाख तक कम हैं. अगर आप या आपके परिवार में कोई सैन्य सदस्य है. तो यह जानकारी आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकती है.

Maruti Celerio
Maruti Celerio

Maruti Celerio CSD और एक्स-शोरूम कीमतों में तुलना

Maruti Celerio के बेस वैरिएंट LXI की एक्स-शोरूम कीमत ₹5.36 लाख है. जबकि CSD में यही वैरिएंट सिर्फ ₹4.59 लाख में मिलता है. यानी ₹76,546 की बचत. वहीं. टॉप वैरिएंट ZXI+ AMT की एक्स-शोरूम कीमत ₹7.37 लाख है. लेकिन CSD में यह ₹6.31 लाख में ही मिल जाता है. जिससे ₹1.05 लाख की भारी बचत होती है. सेलेरियो के सभी 8 वैरिएंट (पेट्रोल. CNG. मैनुअल और AMT) CSD के जरिए खरीदे जा सकते हैं.

Read More: सिर्फ 2.95 लाख में लॉन्च! नई Tata Sumo MPV दे रही 22 Kmpl माइलेज + 2956cc बीएस6 इंजन पाएं फ्री 5 साल सर्विस की वाहवाही

CSD कीमत कम होने की वजह

सैन्य कर्मियों को मिलने वाले विशेष लाभों के तहत CSD से खरीदारी करने पर GST लागू नहीं होता. इसके अलावा. रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस जैसे एक्स्ट्रा चार्ज भी कम होते हैं. यही कारण है कि CSD कीमतें एक्स-शोरूम प्राइस से काफी कम हैं.

सेलेरियो की खासियतें

इस कार में 6 एयरबैग्स. 25.24 kmpl का माइलेज (पेट्रोल मैनुअल) और 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है. ढलान वाली जगहों पर कार को रोकने के लिए हिल होल्ड असिस्ट का फीचर भी दिया गया है. CNG वैरिएंट 34.43 km/kg का माइलेज देता है. जो बजट-कॉन्शियस यूजर्स के लिए आदर्श है.

इंजन और परफॉर्मेंस डिटेल्स

सेलेरियो में 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन लगा है. जो 66 hp पावर और 89 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ आता है. CNG वैरिएंट सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है.